नए कूड़ा वाहन से और बेहतर होगी नगर की सफाई व्यवस्था- अविनाश

– मानिकपुर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मऊ, चित्रकूट: नगर पंचायत कायार्लय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत रविवार को कूड़ा ढोने का एक वाहन लोकापिर्त किया गया। मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने बताया कि जिससे नगर पंचायत के वाहनों में इस कूड़ागाड़ी के शामिल होने से सफाई अभियान को तेजी मिलेगी। डोर टू डोर कूड़ा इकट्ठा करके यह मुहल्लों में सफाई रखने में मदद करेगी। इस मौके पर नगर पंचायत के कमर्चारियों से कहा गया कि वे लोगों के घर-घर जाकर कूड़ा इकट्ठा करें। उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने भी लोगों से अपील की कि वे नगर को साफ रखने में कमर्चारियों का सहयोग करें। अपने आसपास गंदगी न रखें। इससे संक्रामक बीमारियां फैलती हैं। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामआशीष वमार् ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता अभियान में हर स्तर पर जिम्मेदारी दिखाई जा रही है। इस मौके पर आलोक कुमार शुक्ल, अमित त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक