Homeचित्रकूट ( बुन्देलखण्ड)निधार्रित सत्र में तीन माह तक करें पयर्वेक्षण- डीएम

निधार्रित सत्र में तीन माह तक करें पयर्वेक्षण- डीएम

निधार्रित सत्र में तीन माह तक करें पयर्वेक्षण- डीएम
– बैठक कर जिलाधिकारी ने दिए निदेर्श
चित्रकूट: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में बीएचएसएनडी सत्र की सहयोगात्मक माॅनिटरिंग के लिए नामित बाल विकास, स्वास्थ्य सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं के 58 अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने बीएचएसएनडी सत्र को लाभाथिर्यों के लिए उपयोगी बनाने, अधिकारियों को कायर्शैली में सुधार लाने एवं अधिक से अधिक लाभाथिर्यों को जोड़ने पर बल दिया तथा प्रत्येक अधिकारी को अपने निधार्रित सत्र पर लगातार तीन माह तक पयर्वेक्षण करने के निदेर्श दिए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, जिला कायर्क्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी पहाड़ी महेंद्र कुमार, स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ व टीएसयू के प्रतिनिधि सहित अन्य नामित अधिकारी मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular