जगम्मनपुर, जालौन

डॉ जवाहरलाल रोहतगी एवं अंधता निवारण समिति जालौन के तत्वाधान में आयोजित शिविर में 105 ग्रामीणों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमेंं 65 नेत्र रोगियों को जांचोपरांत कानपुर रवाना किया गया ।
श्री राजमाता बैश्नी जूदेव इंटर कॉलेज जगम्मनपुर के सामने आज निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें मोतियाबिंद से पीडित मरीजों की आंखों के निशुल्क ऑपरेशन हेतु 105 मरीजों ने अपना परीक्षण कराया।

जांचोपरान्त 65 मरीजों को ऑपरेशन हेतु कानपुर रवाना किया गया। नेत्र चिकित्सा के शिक्षार्थी सुमित निषाद हमीरपुरा के प्रयास से एवंसामाजिक संगठन अटल जन शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी के संयोजन में तथा वरिष्ठ समाजसेवी विजय द्विवेदी के संरक्षण में आज शनिवार को आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर में सुबह से ही ग्रामीण नेत्र रोगिंयों का जमावड़ा होना शुरू हो गया जिसमें कानपुर तथा औरैया से आए नेत्र चिकित्सकों ने एक सौ पांच ग्रामीण मरीजों का परीक्षण किया जिसमें 65 मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण के लिए कानपुर रवाना किया गया।

जिसमे क्षेत्र के गणमान्य पत्रकार व बन्धु वरिष्ठ पत्रकार डॉ आर के मिश्रा, पत्रकार प्रदीप बाथम अटल जन शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक अमन नारायण अवस्थी जी के साथ संगठन के राष्ट्रीय सचिव योगेन्द्र नारायण त्रिपाठी, प्रदेश कार्यालय सचिव प्रशान्त ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष जालौन अंजनी कुमार सोनी ,जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम सेंगर , जिला कार्यकारिणी सदस्य सौरभ कुमार, दीपेश रावत, ऋषभ सेंगर,करन लक्ष्यकार सुमित,मुकेश कुमार ,समाजसेवी राजेन्द्र यादव, रेशु दद्दा व संगठन के सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहे व सभी ने पूर्ण सहयोग किया ।