नोडल अधिकारी एवं आयुक्त परिवहन ने ली विभागीय बैठक

विकास कार्यों की ली समीक्षा

उरई (जालौन) नोडल अधिकारी/आयुक्त परिवहन उ. प्र.धीरज साहू की अध्यक्षता में जनपद के विभागों द्वारा किये गये विकास कार्यो की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में संक्रामक रोगो की रोकथाम हेतु टीकाकरण की विस्तार से जानकारी की तथा पशुओं में होने वाले रोगो की रोकथाम हेतु उठाये गये कदम तथा बीमार पशुओं के इलाज हेतु किये गये कार्यो पर विस्तार से जानकारी की। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों की साफ-सफाई व्यवस्था, दवाओं के छिड़काव तथा बरसात में होने वाले रोगो की रोकथाम हेतु उठाये गये कदमों पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी की। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि 561 ग्रामों में नाली, सड़क, मन्दिर, पंचायत घर तथा सार्वजनिक स्थानों में साफ-सफाई कराई गई हैं। इस कार्य हेतु 175 सफाई कर्मियों को काम पर लगाया गया। लापरवाह सफाई कर्मियों पर कार्यवाही भी गयी हैं। संक्रामक रोगो की रोकथाम हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि आशाबहुओं को लगाया गया है, एक आशाबहु 200 घरों को चैक करेगी तथा 50 घर प्रतिदिन चेक करके रिपोर्ट देगी। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जुलाई तक 92.49 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण कराया गया हैं। इसके अतिरिक्त पेयजल योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना पर भी गहन समीक्षा की। खाद्य विपणन विभाग तथा विधुत विभाग के अधिकारियों से भी कराये गये कार्यो के बारे में जानकारी की जिस पर खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा बताया गया कि गेहूँ खरीद पूरी हो चुकी है तथा समस्त किसानों को भुगतान भी किया जा चुका है, धान खरीद हेतु तैयारियां की जा रही है। विधुत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि ग्रामीण विधुतीकरण का प्रथम फेज का कार्य पूर्ण हो गया हैं। जर्जर तार, टेड़े खम्भों को बदलने का कार्य चल रहा हैं। इसके अतिरिक्त नोडल अधिकारी ने रोस्टर के अनुसार विधुत वितरण के संबंध में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा सख्त निर्देशित किया कि कार्यो में शिथिलता एवं लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नही की जायेगी। बैठक में नोडल अधिकारी पवन कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ. अवधेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अल्पना बरतारिया, जिला विकास अधिकारी मिथलेश सचान सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।