Homeजालौनपत्रकारों के समर्थन में टीचर्स एसोसिएशन व बीएसएस ने दिया ज्ञापन

पत्रकारों के समर्थन में टीचर्स एसोसिएशन व बीएसएस ने दिया ज्ञापन

पत्रकारों के समर्थन में टीचर्स एसोसिएशन व बीएसएस ने दिया ज्ञापन

उरई,ऑल आरक्षित टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश एवं बहुजन सशक्तिकरण संघ उ०प्र० जालौन की टीम ने संयुक्त रुप से जनपद में पत्रकारों पर फर्जी केस मामले में कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा और जिला प्रशासन से पत्रकारों पर लगे फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग की इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह शास्त्री ने कहा कि पत्रकारों द्वारा पुलिस के शिथिल रवैये व पुलिस से सम्बंधित जन समस्याओं को उजागर करने के कारण वह पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे लगाकर उनका उत्पीड़न कर रही है। जिससे जनपद के पत्रकारों सहित जनसामान्य में आक्रोश व्याप्त है पत्रकार जनता व सरकार की आवाज है कोरोना काल में भी वे अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाएं दे रहे हैं। उनके खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमे शीघ्र वापस होने चाहिए।*

*बहुजन सशक्तिकरण संघ के जिला प्रभारी भगवती शरण पांचाल ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारियों को यह विदित होना चाहिए कि जनता जिन जनसमस्याओं को प्रेस मीडिया को बताती है अथवा प्रेस मीडिया को सामने जो दिखाई देता है उसे ही प्रेस मीडिया के लोग छापते व दिखाते हैं पत्रकार कोई खबर अपने आप बना कर प्रसारित नहीं करते साथ ही आला अधिकारियों के कार्यों को भी पत्रकार जनता तक प्रसारित प्रसारित करते हैं वे शासन प्रशासन व जनता के बीच की कड़ी है। अतः उनका उत्पीड़न नहीं होना चाहिए और उनके ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमें वापस लिए जाने चाहिए तब पत्रकारों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों में व्याप्त आक्रोश को शांत किया जा सकेगा । इस अवसर पर मुख्य रूप से किशन बाबू,बृजेश गौतम, दीपेंद्र सिंह, आनंद कुमार, विनय वर्मा आदि उपस्थित रहे।*

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular