पत्रकार पर गुंडा एक्ट का नोटिस देने पर पुलिस अधीक्षक ने जताई नाराजगी।।

0
50

पत्रकार पर गुंडा एक्ट का नोटिस देने पर पुलिस अधीक्षक ने जताई नाराजगी।।

रामपुरा(जालौन)-कई पत्रकारो के उत्पीड़न के मामले को लेकर सोमवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का काफिला जिले के उच्च अधिकारियों से मिला।एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी के साथ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सालिकराम पांडेय के साथ मिलकर पत्रकारो पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर उच्च अधिकारियों से चर्चा की।जिसमें राकेश कुमार पत्रकार संस्थान स्वतंत्र भारत कानपुर माधौगढ़ तहसील से संवाददाता के मुकदमे की वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक को बताया कि उप निरीक्षक मिथलेश कुमार ने पत्रकार पर खुन्नस रखते हुए झूठी रिपोर्ट गुंडा एक्ट की जिला पुलिस अधीक्षक को भेजी थी जिस पर सच्चाई जानकर पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह उप निरीक्षक मिथिलेश कुमार पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारी से बात करते हुऐ गुंडा एक्ट की कार्रवाई को निरस्त करने की निर्देश दिए व उप निरीक्षक मिथिलेश कुमार के जांच के आदेश भी तथा थाना प्रभारी को निर्देशित किया है तथा उप पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह पूर्ण रूप से भरोसा दिलाया है फर्जी गुंडा एक्ट जल्द से जल्द की समाप्त की जाएगी उच्च अधिकारियों ने भी भरोसा दिलाया है कि पत्रकारो पर लिखे फ़र्ज़ी मुकदमे बंद कर दिए जाएंगे।औए किसी भी पत्रकार के साथ हम अधिकारियों के होते हुये गलत नही होने दिया जायेगा।जिसमे एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी का कहना है कि प्रत्येक माह में ग्रामीण पत्रकारों के साथ एक बैठक आवश्यक होगी जिसमें पत्रकारों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार श्रवण कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार सलिकराम पांडेय, नसीम सिद्दकी, सुनील कुशवाहा,राकेश कुमार, अंजनी कुमार सोनी, सौरभ कुमार, प्रवीण कुमार द्विवेदी, निखिल तिवारी,प्रदीप कुमार बाथम, आलोक ,सर्वेश सिंह, अनुज शर्मा,अनुरुद्ध आदि पत्रकार बंधु मौजूद रहे।