पत्रकार विक्रम की हत्या पर कलमकारों में आक्रोश ,शोक सभा संपन्न

0
179

पत्रकार विक्रम की हत्या पर कलमकारों में आक्रोश ,शोक सभा संपन्न

जगम्मनपुर, जालौन। गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर जनपद पत्रकारों ने आक्रोश व्यक्त कर शोक सभा का आयोजन किया ।
जनपद के तीर्थ स्थल पंचनद धाम कंजौसा (जगम्मनपुर) स्थित सिद्ध संत श्री बाबा साहब मंदिर पर आज लगभग दो दर्जन पत्रकारों ने एकजुट होकर प्रदेश में पत्रकारों के साथ उत्पीड़न पर चर्चा करते हुए गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार विक्रम जोशी की अराजक तत्वों द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने पर गहरा दुख मिश्रित आक्रोश व्यक्त किया । इस अवसर पर मौजूद पत्रकार पुरुषोत्तम दास रिछारिया दैनिक भास्कर, विजय द्विवेदी पंचनद न्यूज़, संजय सोनी दैनिक स्वदेश, डॉ आर के मिश्रा दैनिक लोकभारती, तरुण निरंजन जागरण झांसी ,पवन अग्रवाल दैनिक स्वदेश, राहुल राठौर अमर उजाला, दिलीप पटेल हिंदुस्तान ,दुर्गेश कुशवाहा समाचार टुडे , हरगोविंद खुराना लोकभारती , ऋषि झा दैनिक जागरण कानपुर, हरिमोहन खबरें अभी तक, दीपक उदैनियां लोकभारती, डॉक्टर विनोद कुशवाहा लोकभारती ,मोनू कुशवाहा बीके न्यूज़ ,अंजनी कुमार सोनी लोकभारती , अमन नारायण अवस्थी आन्या एक्सप्रेस नेशनल हेड , पंडित रमेश तिवारी अमर उजाला सहित लगभग दो दर्जन पत्रकारों ने समवेत स्वर में गुंडई के शिकार हुए पत्रकार विक्रम जोशी के परिजनों को देश के लिए शहीद होने वाले सैनिक के परिजनों के समान सहायता राशि एवं उनके परिवार के किसी वयस्क को सरकारी नौकरी तथा बच्चों को उच्च स्तरीय निशुल्क शिक्षा दिए जाने की मांग की तथा सरकार से अपेक्षा की कि वह इस जघन्य अपराध के दोषी लोगों के विरुद्ध अभियान चला उन्हें दंड देने का साहस दिखाएं ।
इस अवसर पर समस्त पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद पत्रकार की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।