Homeदिल्लीप्रधानमंत्री ने देशभर में विभिन्न त्यौहारों के अवसर पर लोगों को बधाई...

प्रधानमंत्री ने देशभर में विभिन्न त्यौहारों के अवसर पर लोगों को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में विभिन्न त्यौहारों के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।

कई ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “देशभर में विभिन्न त्यौहारों के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं। मैं  इन त्यौहारों के माध्यम से देश में बंधुत्व की भावना के और मजबूत होने तथा सबके लिए खुशहाली और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। आने वाले समय में ये हमें सामूहिक रूप से कोविड-19 के खतरे से निपटने में नई शक्ति प्रदान करें।”

“शुभो-नबो-बरसो! पोइला बोइशाख पर बधाई! नया वर्ष आप सबों के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशी लेकर आए।”

“सभी को विशु की बधाई! नया साल नई आशा और नई ऊर्जा लाता है। आने वाला साल सभी के लिए उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाली लेकर आए।”

“पुथंडू की सभी को शुभकामनाएं। सबके लिए खुशी और उत्तम स्वास्थ्य से भरे वर्ष की कामना करता हूं।”

“बोहाग बिहू के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं।”

प्रधानमंत्री ने ट्वीटों की एक श्रृंखला के माध्यम से देशवासियों को विभिन्न त्यौहारों के शुभ अवसर पर शुभकामना संदेश दिया।

[corona country=”India” title=”भारत” style=”2″ label_confirmed=”Confirmed” label_deaths=”Deaths” label_recovered=”Recovered”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular