प्रधान की मेहनत रंग लाई, सैकड़ा भर लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

टीहर ,जालौन । कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ग्राम प्रधान के द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान सफल रहा और लगभग एक सैकड़ा ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक वैक्सीनेशन कराया।
विकासखंड रामपुरा अंतर्गत ग्राम टीहर में वैक्सीन के विरुद्ध षडयंत्र पूर्वक फैलाए गए दुष्प्रचार का अंत हो गया। ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरव के अथक प्रयास से आज खंड विकास अधिकारी रामपुरा ओमप्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में जगदंबा प्रसाद ग्राम पंचायत सचिव के सहयोग से एएनएम कुसुम ने लगभग एक सैकड़ा ग्रामीणों का वैक्सीनेशन किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश द्विवेदी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के प्रयास से निशुल्क वैक्सीनेशन कोरोना महामारी से बचाने तथा स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सराहनीय प्रयास है , प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर वैक्सीन लगवाना चाहिए। ग्राम प्रधान टीहर प्रदीप कुमार गौरव ने कहा कि ग्राम पंचायत के लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए मुझे जो भी करना पड़े वह सब करूंगा , किसी भी ग्रामीण को महामारी , भुखमरी , कुपोषण से प्रभावित हीं दिया जाएगा। आज प्रधान के प्रयास का ही परिणाम रहा कि ग्रामीण वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साहित रहे।