Homeजालौनप्रमुख सचिव परिवहन व जिलाधिकारी ने शबरी जलप्रपात का औचक निरीक्षण किया

प्रमुख सचिव परिवहन व जिलाधिकारी ने शबरी जलप्रपात का औचक निरीक्षण किया

चित्रकूट – प्रमुख सचिव परिवहन उत्तर प्रदेश शासन राजेश कुमार सिंह, प्रथम, जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय व मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार ने शबरी जलप्रपात का औचक निरीक्षण किया।
प्रमुख सचिव परिवहन ने प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश को निर्देश दिए कि शबरी जलप्रपात में और सेड बनाए जाएं ताकि जो यहां पर पर्यटक आए उनके बैठने आदि की व्यवस्था रहे । जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि मेन रोड से लेकर सबरी जलप्रपात तक जो रोड अधूरी है उसको तत्काल पूर्ण कराएं तथा और सेड बनाएं तथा जो सेड बनाए गए हैं उसमें टाइल्स भी लगाई जाए तथा रोड के अगल-बगल फ्लावर की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं इसके अलावा गार्डन भी बनाया जाए तथा मेन गेट पर दरवाजा लगा कर चौकीदार की व्यवस्था कराएं तथा सबरी जलप्रपात के प्रांगण में डस्टबिन भी रखा जाए ताकि जो बाहर से यात्री आ रहे हैं कुछ खाने पीने का सामान लाएंगे जो कूड़ा होगा उसे डस्टबिन में डाला जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी मानिकपुर संगम लाल गुप्ता, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, उप प्रभागीय वनाधिकारी आरके दीक्षित, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेश चंद सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular