प्रेस परिषद की ओर से स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

संवाददाता- शिवजी तिवारी

जनपद:- जालौन, कुठौंद  प्रेस परिषद कुठौंद की ओर से आज दिन शुक्रवार को प्रेस परिषद कार्यालय कुठौंद स्थित मनोहर गार्डन पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 35वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रेस परिषद संगठन के संरक्षक देवेन्द्र सिंह ने कहा कि बाबू बालेश्वर लाल ने जो संगठन रूपी जिस वृक्ष को 5 लोगों के साथ मिलकर खड़ा किया था। आज वह देश के कई प्रदेशों में पत्रकारों के मान सम्मान का प्रतीक बन गया है। हमें उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए। प्रेस परिषद संगठन के उपाध्यक्ष अनूप मिश्रा ने कहा कि स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल निजत बट वृक्ष को लगाया है जो सदैव पत्रकारों पर छाया रूपी कड़ी के रूप में रहेगा और वह सदैव ही पत्रकारों के दिलों में रहेंगे। गोष्टी के अंत में अपने उद्बोधन में प्रेस परिषद अध्यक्ष आदित्य शुक्ल ने कहा कि हम सब पत्रकार साथियों को सदैव ही स्वर्गीय श्रद्धेय बाबू बालेश्वर लाल जी के द्वारा रोपित इस वट वृक्ष की छाँव में एकजुटता के साथ एक दूसरे के मजबूती से जुड़ा रहना है। हम सब बाबू बालेश्वर लाल की 35 वी पुण्यतिथि मना रहे हैं जिसमें उनके दिखाएं रास्तों पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी उनके द्वारा लगाए इस वट वृक्ष को सदैव निश्चित करके छायादार बनाए रखना है। हमारा संगठन किसी भी पत्रकार साथी के दुख में या समस्या में जिस प्रकार संगठन त्वरित एकजुटाता से कार्यवाही करता है। वह बहुत ही सराहनीय है। यही सच्चे अर्थों में बाबू बालेश्वर लाल को सच्चा उपहार है। संगठन को सशक्त बनाये रखना हम सबका दायित्व है। आज के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पत्रकार साथियों में देवेंद्र सिंह राठौड़, अनूप मिश्रा, आदित्य शुक्ला हिन्दुस्तानी, नारायण तिवारी, भगवान दुबे, अनुराग शुक्ला, सौरभ पाण्डेय, अभिनय कुमार, बबलू सिंह, बंटी याज्ञिक, विनय कुमार, आदित्य सिंह, मनमोहन सिंह, महेंद्र सिंह गौतम तथा सौरभ त्यागी आदि पत्रकारों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक
.