बसपा सरकार में ही हुआ है चित्रकूट का विकास- पुष्पेन्द्र
– जनसंपर्क कर ग्रामीणों को बताई बसपा की नीतियां 
चित्रकूट ब्यूरो: विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट से घोषित बसपा प्रत्याशी ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह प्रतिदिन अपने भारी समथर्कों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। तिरहार क्षेत्र के प्रत्येक गांवों और मजरों में उनका जनसंपकर् जारी है। मंगलवार को उन्होंने तिरहार क्षेत्र के सुरसेन, मिजार्पुर, चिल्ली सहित तमाम गांवों में भ्रमण कर जनता से समथर्न मांगा। उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही जनता की सेवा करते आ रहे हैं। इस बार बसपा मुखिया मायावती ने उन्हें चित्रकूट विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। यदि इस बार उन्हें क्षेत्र के लोगों ने मौका दिया, तो वह क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बसपा शासनकाल का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जितना विकास कायर् बसपा कायर्काल में हुआ है, उतना अभी तक किसी भी सरकारों ने नहीं किया है। गांव में बड़े बुजुगोंर् ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया, जिस पर उन्होंने इसको बहुत बड़ा सम्मान बताया है। इसके बाद वह निषाद बिरादरी के गांव मजरों में भी पहुंचे, जहां लोगों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह सभी लोग उनके साथ हैं तथा गांव के कई लोगों ने अपनी तमाम परेशानियां भी बताई कहा कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि वह चुनाव जीते, तो किसी के साथ कोई भी भेदभाव नहीं किया जाएगा और उनके काम कराए जाएंगे।
क्षेत्र भ्रमण में शक्ति सिंह पवार, विनय सिंह, मनोज मिश्रा, होरीलाल, लालू खान, कल्लू रैकवार, अली हुसैन, लवलेश कोटायर्, रामरतन, शिव प्रसाद निषाद, हेमराज निषाद, विद्यासागर सिंह, विजय शंकर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।