बाढ़ग्रस्त बुन्देलखण्ड के जालौन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा कल

0
44
बाढ़ग्रस्त बुन्देलखण्ड के जालौन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा कल
तैयारियां पूरी कमिश्नर, डीएम, एसपी ने मौके का लिया जायजा 
घनश्याम सेंगर – प्रशान्त भदौरिया की (रिपोट)
जगम्मनपुर (जालौन) – कल मंगलवार को प्रदेश के मुखिया  योगी आदित्यनाथ बाढ़ प्रभावित इलाके के अन्तर्गत बुन्देलखण्ड के जालौन ब्लाक रामपुरा के जगम्मनपुर में उतरेंगे इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पंचनद क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त गांवों में निरीक्षण करेंगे बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा करेंगे इसको लेकर आज मंडल कमिश्नर डॉ अजय शंकर पाण्डेय के साथ डीएम प्रियंका निरंजन  पुलिसअधीक्षक रवि कुमार  एवं क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन व जनपद के सभी विभागों के छोटे बड़े अधिकारी , कर्मचारी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए तन्मयता से जुटे हैं जिलाधिकारी प्रत्येक बिंदु पर विचार कर अधिकारियों को निर्देशित कर रही हैं l
एसडीएम शलिकराम अपने जिला प्रशासन अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर मुख्यमंत्री जी हैलिपैड और सभास्थल का जायजा लिया अधिकारियों के अनुसार सीएम बैठक के बाद एक जनसभा को भी सम्बोधित करेगें. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर झांसी मंडल कमिश्नर जिलाधिकारी, डीआईजी और पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को जन सभा स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए मुख्यमंत्री निरीक्षण करने के बाद वहां बाढ़ पीड़ितों को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री पंडित परशुराम द्विवेदी महाविद्यालय जगम्मनपुर में अधिकारियों के साथ बाढ़ पर समीक्षा बैठक करेंगे इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है पुलिसकर्मियों को किया गया ब्रीफ रामपुरा ब्लाक के जगम्मनपुर में हेलीपैड, मंच, जनसभा के लिए टेंट, कुर्सियां आदि लगा दी गई है कमिश्नर, जिलाधिकारी, डीआईजी और पुलिस अधीक्षक ने जनसभास्थल का निरीक्षण किया  सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई है ।