Homeजालौनबेटी का बर्थडे बीहड़ ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं के संग खुशी-खुशी मनाया

बेटी का बर्थडे बीहड़ ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं के संग खुशी-खुशी मनाया

बेटी का बर्थडे बीहड़ ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं के संग खुशी-खुशी मनाया

हर सामजसेवी को आगे आना चाहिए -श्री कारस देव मार्बल के प्रोपराइटर प्रेम चन्द्र अग्रवाल उर्फ पिंटू सेठ

उरई (जालौन) किशोरी समाधान योजना के तहत बीहड़ क्षेत्र में स्थित सिद्धपुरा हाईस्कूल में छात्राओं को प्रोत्साहन प्रदान किया गया । गरीब बच्चियों को सहायता दी गई ।जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख़्तर के नेतृत्व में गरीब बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए चलाई जा रही किशोरी शिक्षा समाधान योजना के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैंवल कई समाजसेवी अपना सहयोग दे रहे हैं समाजसेवी श्री कारस देव मार्बल के प्रोपराइटर प्रेमचंद अग्रवाल उर्फ पिंटू सेठ ने अपनी बेटी पंखुड़ी का जन्मदिन सिद्धपुरा स्कूल में गरीब बच्चियों के साथ जन्मदिन पर उपहार दिए हैं यहां पर करीब 60 छात्राएं हैं खासतौर से अनावश्यक खर्चा करके गरीब बच्चियों की शिक्षा में सहयोग करना चाहिए । जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करके शिक्षा का उजाला किया जा सकता है उन्होंने कहा कि जो गरीब बच्चियों शिक्षा से बंचित है उनको शिक्षा मिलना चाहिए पखुडी की मां वर्षा अग्रवाल ने बताया कि बर्थ डे पर आज अपनी बेटी का बर्थ डे इस तरह मनाकर में बहुत खुश हूं और आगे भी इस तरफ मनाते आयेगे,इसलिए किशोरी शिक्षा समाधान योजना से गरीब बच्चियों को शिक्षा मिल रही है उपहार में दिए , उपहार में एक एक गरम शॉल, हैंड ग्लब्स, और मौजे दिए गए है इस मौके पर किशोरी पटेल, मुकेश भूसण, सामाजिक कार्यकर्ता अलीम सर , वर्षा अग्रवाल, यश अग्रवाल, यशी अग्रवाल, एवम् समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular