बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

उरई (जालौन) जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार  व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत उच्चीकृत प्राथमिक विद्यालय  मा. काशीराम कॉलोनी नगर  क्षेत्र उरई  में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महिला कल्याण विभाग से महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर एवं जिला समन्वयक प्रियंका,नीतू द्वारा किया गया छात्र-छात्राओं  को जागरूक किया गया। महिला कल्याण अधिकारी ने बाल विवाह व बाल श्रम के विषय में बालक- बालिकाओं से बातचीत की ।  बालिकाओं से संबंधित विभिन्न संस्थाओं और हेल्पलाइन नम्बरों *112,1090,1098, 181,1076,108*,आदि के बारे में जानकारी दी गई, एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बाल सेवा योजना आदि सभी योजनाओं प्रचार प्रसार किया गया व समस्त  छात्र -छात्राओं को बताया गया  कि बेटा बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव ना किया जाए और बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया l महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के पंपलेट वितरित किये गये। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक नीरज जी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

बुन्देलखण्ड दस्तक