ब्लाक प्रमुख रामपुरा पद पर भाजपा के अजीत सिंह बेरा की भारी जीत

 

रामपुरा, (जालौन) विकासखंड रामपुरा में ब्लॉक प्रमुख निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ जिसमें भाजपा के प्रत्याशी अजीत सिंह सेंगर बेरा ने 34 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ऋषि द्विवेदी को 24 मतों से पराजित कर जीत हासिल की है ।
ज्ञात हो कि विकासखंड रामपुरा में 45 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के दो कार्यकर्ता अजीत सिंह एवं ऋषि द्विवेदी ने ब्लाक प्रमुख चुनाव लड़ने का दावा प्रस्तुत किया था। भाजपा जिला नेतृत्व में अजीत सिंह सेंगर पर अपना विश्वास जताते हुए उन्हें अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया। आज सुबह 10 बजे से मतदान शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभ हुआ। 45 मतों के सापेक्ष 44 मत पड़े। मतदान के दौरान ब्लॉक परिषर छावनी में तब्दील रहा तथा उपजिलाधिकारी सालिकराम व खण्ड विकास अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी(फायर सर्विस)रामराज अपने मतदान स्थल पर चौकसी के साथ डटे रहे। मतदान के मध्य प्रेक्षक भानु प्रताप सिंह अपर आयुक्त ने भी मतदान स्थल का निरीक्षण किया व्यवस्था चाक चौबन्ध देखकर सराहना की।ग्राम सिद्धपुरा से क्षेत्र पंचायत सदस्य ने अपना मतदान नहीं किया। कुल पड़े 44 वोटों में अजीत सिंह बेरा को 34 तथा ऋषि द्विवेदी हिम्मतपुर को 10 मत प्राप्त हुए, इस प्रकार अजीत सिंह सेंगर बेरा चौवीस मतों से विजई घोषित किए गए । इस अवसर पर ए आर ओ विजय प्रकाश वर्मा, उप जिलाधिकारी माधौगढ़ शालिगराम, खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी इंस्पेक्टर जेपी पाल एसएचओ रामपुरा, इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह एसएचओ रेंढर की उपस्थिति में संपूर्ण मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।विजयी होने के बाद समस्त भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ द्वारा माला डाल व पुष्प वर्षा कर बधाई दी।