ब्लॉक प्रधान संघ की बैठक में सर्वसम्मति से बनाए गए ब्लॉक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष।।

रामपुरा ( जालौन ):- मंगलवार को विकासखंड कार्यालय रामपुरा के सभागार कक्ष में सभी प्रधानों ने एकत्रित होकर बैठक की।बैठक की अध्यक्षता रविन्द्र सिंह प्रधान सिध्दपुरा के द्वारा की गई।बैठक में चार ग्रामो के प्रधानों मंजीत सिंह प्रधान मजीठ (सॉफ्टवेयर इंजीनियर), प्रदीप गौरव, प्रधान प्रतिनिधि हुसेपुरा सुरई, मुहकम सिंह प्रधान पतराही ने अपनी उम्मीदवारी रखी ।बैठक में योग्यता और बोलने में सक्षम मजीठ प्रधान मंजीत सिंह जिनकी भाषा शैली और विचारों को समझते हुए ब्लॉक प्रधान संघ का अध्य्क्ष बनना तय था लेकिन बुज़ुर्गता का सम्मान रखते हुये मुहकम सिंह सेंगर प्रधान पतराही को ब्लॉक प्रधान संघ का अध्यक्ष,इंजीनियर मंजीत सिंह प्रधान मजीठ को उपाध्यक्ष, प्रदीप गौरव प्रधान टीहर को सचिव , श्यामा चरण यादव प्रधान प्रतिनिधि हुसेपुरा सुरई को कोषाध्यक्ष व महामंत्री अवनीश कुमार प्रधान धर्मपुरा जागीर व संगठन मंत्री प्रभा देवी पाल प्रधान मई को चुना गया।
मुहकम सिंह सेंगर प्रधान पतराही ने ब्लॉक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेते हुए सभी प्रधानो से कहा कि मैं अपने पद पर रहते हुए संगठन को गति देते हुए ब्लाक के प्रधानों की आवाज को बुलंद करूँगा । वहीं ब्लॉक प्रधान संघ ने मंजीत प्रधान मजीठ को को ब्लाक उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी।वीडीओ ओमप्रकाश द्विवेदी के आवास के परिसर में पदाधिकारियों ने एक-दूसरे का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा एक दूसरे का मुंह मीठा कराया । ब्लॉक प्रधान संघ ब्लाक उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी लेते हुए नव निर्वाचित प्रधानसंगठन के नव निर्वाचित प्रधान इंजीनियर मंजीत ने कहा कि ब्लाक में संगठन को मजबूती देना मेरा पहला कदम होगा । वहीं सबके सम्मान और हितों की रक्षा और सुरक्षा में कोई कोताही नहीं होगी । प्रधान संगठन के किसी भाई के सम्मान में कोई आंच नहीं आने दी जाएगी । वहीं उन्होंने अपने ब्लाक के नव निर्वाचित प्रधान साथियों से अनुरोध किया है कि इस समय कोरोनावायरस संक्रमण का दंश पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है । अभी तीसरी लहर की आशंका का भय है । ऐसे में अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में सभी नागरिकों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहें । शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं । गांव को हर हाल में हरा-भरा और स्वच्छ रखने में गौर करें । उन्होंने एक सवाल के जबाव में कहा कि संगठन को बुलंदियों तक पहुंचाना एक पदाधिकारी की अहम भूमिका होती है । बैठक में 31 प्रधान मौजूद रहे।