मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक

उरई (जालौन)- मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य सम्बन्धी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा कोविड-19 के बचाव सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा करते हुये सेनेटाइजर, मास्क एवं दवाओं की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी की। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्विलांस टीम की कार्यवाही की समीक्षा की जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा हैं। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि लगातार डोर-टू-डोर जाकर टेस्टिंग कार्य को प्रभावी किया जाये तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी दोषी के विरूद्व सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। स्वास्थ्य विभाग का मैनेजमेन्ट सही न होने के कारण गहरी नाराजगी जताते हुये भविष्य में सुधार न होने पर कार्यवाही के निर्देश दिये। एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के अन्दर कोविड-19 से संबंधित समस्त सूचनाये उपलब्ध रहने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि लाकडाउन का पालन सख्ती से किया जाये तथा बिना मास्क के घूमते पाये जाने लोगो पर सख्त कार्यवाही की जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ. अवधेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अल्पना अरतारिया, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद उरई संजय कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।