Homeजालौनमतदान दिवस पर मुख्यविकास अधिकारी ने मतदान करने की दिलाई शपथ ।।

मतदान दिवस पर मुख्यविकास अधिकारी ने मतदान करने की दिलाई शपथ ।।

मतदान दिवस पर मुख्यविकास अधिकारी ने मतदान करने की दिलाई शपथ ।।

रामपुरा जालौन:-भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस पर 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस सोमवार को विकास खंड परिषर रामपुरा के सभागार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि सीडीओ अभय कुमार श्रीवास्तव ने सभागार में उपस्थित खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार यादव व सचिव ,एवं पंचायत सहायको को हर हाल में शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”।कोविड-19 की लहर को देखते हुए शेष बचे हुए दूसरी व बूस्टर डोज़ लगवाने के लिये दो दिन के अंदर पूर्ण वक्सीनेशन के निर्देश दिए।और वही मजदूरों को मनरेगा से मिलने वाली मजदूरी से वंचित न रखा जाए यह भी निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular