Homeबुन्देलखण्ड दस्तकमहाभियान के आखिरी दिन निकाला गया 10 नाव कचरा - लोगों की...

महाभियान के आखिरी दिन निकाला गया 10 नाव कचरा – लोगों की दिलाई स्वच्छता बनाएं रखने का संकल्प

महाभियान के आखिरी दिन निकाला गया 10 नाव कचरा
– लोगों की दिलाई स्वच्छता बनाएं रखने का संकल्प

चित्रकूट ब्यूरो: कामदगिरि स्वच्छता समिति ने मंदाकिनी स्वच्छता महाभियान के नौवें दिन करीब 10 नाव कचरा निकालकर महाभियान का समापन किया गया। इस दौरान निकाले गए कचरे को नगर पालिका के कूड़ा वाहनों से निस्तारित किया गया। मंदाकिनी नदी के अलावा मुक्तिधाम के आसपास कचरा भी साफ किया गया।
समिति के अध्यक्ष राकेश केशरवानी ने बताया कि जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की प्रेरणा से चलाए जा रहे अभियान चलाया गया। नौ दिन में करीब 100 नाव कचरा बाहर निकाला गया। बताया कि मंदाकिनी इंटेकवेल के पास लगभग पांच फुट गहरी बची है। अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में चित्रकूट से मंदाकिनी का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। उन्होंने शासन से मंदाकिनी का कवीर् नगर से चित्रकूट तक सीमांकन कराने, अवैध कब्जे हटाने, मंदाकिनी का गहरीकरण आदि की मांग की। बताया कि इस संबंध में बहुत जल्द मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा। इस दौरान अधिशासी अधिकारी रामअचल कुरील, शंकर यादव, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ल,  सफाई नायक दुलीचंद, आमिर खान, वंश गोपाल केशरवानी, राजेश सोनी, कमलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular