मिशन शक्ति फेज- 3 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई का आयोजन सम्पन्न

चित्रकूट – उ0प्र0 शासन द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन, महिला कल्याण एवं बाल विकास के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के फेज- 3.0 के अन्तर्गत तहसील सभागार कर्वी में प्रभा गुप्ता सदस्य राज्य महिला आयोग उ0प्र0 की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी की उपस्थिति में उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित मिशन शक्ति फेज-03 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजना विषयक विधिक जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया । जागरूकता शिविर में उपस्थिति महिलाओं को विभिन्न विभागों से मिलने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं योजनाओं को ग्राम स्तर पर ही महिलाओं को उपलब्ध कराया जाएगा । महिलाओं को कानून के सम्बंध में भी जागरूक किया गया। शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न हेल्पलाइन जैसे वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया । कार्यक्रम में महिलाओं की शिकायतों को सुनकर शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया गया ।
जागरूकता शिविर में प्रभारी महिला थाना अनुपम श्रीवास्तव, महिला शक्ति केन्द्र प्रिया माथुर एवं अन्य विभाग के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।