Homeबुन्देलखण्ड दस्तकराजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,"प्लेसमेन्ट डे" का आयोजन किया गया

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,”प्लेसमेन्ट डे” का आयोजन किया गया

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,”प्लेसमेन्ट डे” का आयोजन किया गया

उरई (जालौन) 21 जून 2022 को “प्लेसमेन्ट डे” का आयोजन किया गया जिसमें रोजगार हेतु जनपद के 156 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार डे का उद्घाटन मा० सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा जी ने फीता काटकर किया। सर्वप्रथम मा० विधायक जी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। रोजगार हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रोजगार डे” प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि हर हाथ को काम मिलना चाहिए। यहाँ उपस्थिति ज्यादातर अभ्यर्थी तकनीकी रूप से दक्ष हैं। ऐसे हुनरमन्द अभ्यर्थियों को यदि रोजगार प्राप्त होगा तो यह प्रदेश के साथ ही देश की उन्नति में भी अपना आर्थिक सहयोग प्रदान करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी डा० अभय कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप द्वारा आज तक जो भी ज्ञान प्राप्त किया है, उसको अब जीवन में उतारने का समय आ चुका है। आप अपने साथ-साथ अपने परिवार, जिला, प्रदेश एवं देश की उन्नति में सार्थक सहयोग प्रदान करें। प्लेसमेन्ट डे में जूनियर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित शॉर्ट टर्म कोर्सेस, PMKVY/DDUGKY से जुड़े कोर्सेस एवं आई.टी.आई. के किसी भी व्यवसाय से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने सम्मिलित होकर रोजगार प्राप्त किया प्लेसमेन्ट डे में सुब्रोस लिमिटेड, नोएडा, न्यू एलनवैरी वर्क्स, फरीदाबाद, एके ऑटोमोटिव इण्डस्ट्रीज, रोहतक, वैस्ट कुकी ऑटोमोटिव प्रा०लि०. विलासपुर (हरियाणा), रिलायवल फर्स्ट एडकोन प्रा०लि०, गुजरात, वर्धमान टैक्सटाइल लि०, हिमाचल प्रदेश, डस्की स्टेलियन एजूकेशन एण्ड ट्रेनिंग सेन्टर, राजस्थान, एडूवान्टेज प्रा०लि०, बिनौला, नॉर्मन ग्रीन आर्गेनिक प्रा०लि०, लखनऊ अलावा टेकफोर्स कम्पोजिट प्रा०लि० सहित जनपद की एलआईसी, जालौन, उरई, एस.बी.आई. लाइफ इंश्यारेन्स, उरई जालौन के अलावा रिलायन्स निप्पोन लाइफ इंश्योरेन्स सहित कई कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान लगभग 450 अभ्यर्थियों ने रोजगार हेतु पंजीकरण करया जिसमें से 156 अभ्यर्थियों का विभिन्न कम्पनियों हेतु चयन किया गया।
इस दौरान  नोडल प्रधानाचार्या राजकीय औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान डा० नूपुर कश्यप,   योगेश कामेश्वर सहायक आयुक्त उद्योग, जिला रोजगार सहायता अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता, रमेश कुमार, प्रधानाचार्य कोंच, के०के० चतुर्वेदी, के०के० निरंजन, गिरजेश कुमार द्विवेदी, एस०सी० वर्मा, हरगोविन्द, नीलेश राव, ओमनारायण सचान, कपिल कुमार, भगवत किशोर, सौजन्य कम्पूवाले, रणजीत सिंह, मो0 शफीक खान, आलोक रंजन, घनश्याम यादव, सुधीर कुमार, साबिर खान, संजय निरंजन, राहुल सिंह परिहार, कन्हैया लाल वैश्य जन शिक्षण संस्थान एवं मु० तौफीक, कौशल विकास मिशन सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक
#जिलाधिकारीजालौन #जिलाअधिकारीचित्रकूट
#dmjalaun #dmchitrkut

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular