राजापुर पुलिस ने बिना मास्क वालों के काटे चालान

0
116

राजापुर पुलिस ने बिना मास्क वालों के काटे चालान

चित्रकूट राजापुर – कोविद 19 कोरोना महामारी वायरस को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निरदेशन मे क्षेत्राधिकारी राजापुर व प्रभारी निरीक्षक द्वारा तुलसी चौक मे उत्तर प्रदेश सरकार के गाइड लाइन के अनुसार वाहन चेकिग कर जुरमाना वसूला गया ।
बताते चले कि उत्तर सरकार के मन्सा के अनुरुप कोविद-19 महामारी को रोकने के लिए क्षेत्राधिकारी इस्तेयाक अहमद व प्रभारी निरीक्षक अनिल सिह द्वारा बिना मास्क वाहन चालको को हिदायत देते हुए सौ सौ रुपये का जुरमाना वसूलते हुए क्षेत्राधिकारी ने कहा कि वायरस को देखते हुए वचाव ही एक दवा है तथा सामाजिक दूरिया बनाते हुए खुद बचे और दूसरे को बचाये ।जुरमाना तो मात्र केवल चेतावनी है । वही कुछ पैदल चल रहे गरीब राहगीरो को मास्क का बितरण किया गया । वही क्षेत्राधिकारी ने कहा कि हम सब की मजबूरी है मास्क बहुत जरूरी है । इस अवसर पर यस आई कन्हैया लाल पाण्डेय ,यस आई सुरेन्द्र नाथ आदि पुलिस बल मौजूद रहा ।

 

अन्नू मिश्रा ब्यूरोचीफ ( चित्रकूट)