Homeजालौनरामपुरा पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

रामपुरा पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

एस०पी (डॉ सतीश कुमार)के निर्देशानुसार रामपुरा के प्रत्येक नाके पर पुलिश ने चेकिंग अभियान चलाया ।विना मास्क वालो पर की गई कार्यवाही।

रामपुरा (जालौन) प्रदेश महामारी कोविड -19 में बढ़ रहे मरीजो की संख्या ने प्रदेश प्रशाशन को चिंता में जकड़ रखा है।जिसको लेकर समूचे प्रदेश में मननीय मुख्यमंत्री योगी जी ने दो दिन का (शनिवार और रविवार) 55 घण्टे का सम्पूर्ण लाकड़ाऊंन विगत दिनों घोषित किया था ।जिसको मद्देनजर रखते हुये। इस लाकड़ाऊन को सफल बनाने के लिये S. P Dr सतीश कुमार के निर्देशानुसार S. O रामपुरा संजय कुमार मिश्रा के द्वारा नगर में तीनों प्रमुख चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर मास्क न लगाने वालों को चेतावनी देकर छोड़ा गया ।तथा विना हेलमेट व कागजात वालो से समन शुल्क भी बसूला गया।पुलिस द्वारा पूरे कस्वे में लाकड़ाऊंन का निरीक्षण भी किया गया।प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने कहा कि प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का जनता पालन करे। सभी से अपील करते हुए कहा कि घर पर सुरक्षित रहे और लाकड़ाऊंन का पालन करे।आवश्यक पड़ने पर ही घर से निकले और मास्क व सोशल डिस्टेंस का पूर्णरूप से उपयोग करे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular