लंबे समय से बारिश होने से जनपद जालौन की कई नदियों ने किया रौद्र रूप धारण

प्रशाशन हुया अलर्ट लोगो को किया जागरूक

रामपुरा (जालौन) – जनपद जालौन में कई नदियों व जमुना नदी में बाढ़ नजर आ रही हैं वही चाहे पहुंचे नदी ,सिंध नदी ,कुंवारी या चंबल ,जमुना पंचनद क्षेत्र के कई गांव के आस पास पानी भर रहा है जिसमें जिला जालौन के माननीय जिला अधिकारी महोदय श्रीमती प्रियंका निरंजन ने प्रशासन को क्षेत्र में जाकर जगह-जगह बाढ़ से बचाव के लिए टीमें बनवा दी। जिसमें बुधवार को माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के कई गांव में एसडीएम श्री शालिग्राम व तहसीलदार प्रेम नारायण प्रजापति ने लेखपालों की टीम गठित कर कर क्षेत्र में कई जगहों का निरीक्षण करने के लिए दिशा निर्देश दिए जिसमें लेखपालों की टीमें क्षेत्र में निरीक्षण करने के लिए लगा दी गयी है।लेखपालो कि टीम में कुंवर सिंह और मंसूर खान, मनीष आर्या,मंगल कांत, स्वतंत्र सिंह ,शशांक सोनी ,ओम नारायण, योगेंद्र सिंह ,कल्लू सिंह मुकतेंद्र सिंह सहित सभी लेखपाल साथी व पुलिस प्रशासन थाना रामपुरा के थाना प्रभारी जेपी पाल ने स्टाफ को लेकर क्षेत्र में किसी भी स्थिति को निपटने के लिए निगाहें लगा रखी है और ग्रामीणों को जागरूक भी कर रहे हैं जिसमें ग्रामीणों को प्रशासन की ओर से हर संभव मदद मिलेगी तथा रामपुरा से ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह बेरा भी क्षेत्र में जनसंपर्क बना रहे हैं जमुना जी के क्षेत्र में पानी भरने से रास्ता बंद कर दिए गए हैं तथा रामपुरा से निनावली-मछंड मार्ग बंद कर दिया गया है और वही पंचनद मार्ग भी बंद होने के कारण समस्त लोगों को सूचित कर दिया है आप लोग उचित दूरियां बना ले बाढ़ जैसी महामारी में पिछले साल भी कई घर बेघर हुए कई लोगों ने अपने पुत्र भी खो दिए थे एक बार नदियों ने रौद्र रूप धारण किये ।वही जनपद जालौन के कई नदियों का रौद्र रूप पुन्हा देखने को मिल रहा है वही जगम्मनपुर से पचनदा नदी की ओर बाबा साहब के पास रास्ता प्रशासन द्वारा बंद कर दिया है।