Homeजालौनलगातार बाढ़ प्रभावित गांव का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं -...

लगातार बाढ़ प्रभावित गांव का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं – डीएम

लगातार बाढ़ प्रभावित गांव का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं – डीएम
चित्रकूट – जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने तहसील राजापुर के तिरहार क्षेत्र के लगभग एक दर्जन बाढ़ प्रभावित गांव जिसमें सरधुआ, अर्की, पनौटी, विलास, महुआ, एवं तहसील मऊ के अंतर्गत ग्राम मवई कला आदि ग्रामों का भ्रमण कर बाढ़ से प्रभावित हुए गांव में व्यवस्थाओं का जायजा लिया । जिलाधिकारी ने सरधुवा के पास निरीक्षण किया जिसमें कुल 7 नाविकों के द्वारा लोगों को नदी के इस पार से उस पार तक लाने ले जाने का कार्य किया जा रहा था ग्राम वासियों ने बताया कि पिछले वर्ष से अभी लगभग 1 मीटर कम बाढ़ आई है कोई जान माल की क्षति नहीं हुई मौके पर उप जिलाधिकारी राजापुर राजीव कुमार राय, तहसीलदार राजापुर अजय कटियार तथा योगेश कुमार तिवारी एसएसआई थाना राजापुर, ग्राम प्रधान सरधुवा कमलेश कुमार राहत कार्य में लगे हुए थे ग्राम सरधुवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगभग 15 से 20 परिवारों को ठहरने की व्यवस्था की गई थी मौके पर उन्हें खाद्य सामग्री तथा भोजन पैकेट दिया जा रहा था उन्होंने उपजिलाधिकारी से कहा कि  जो भोजन पैकेट इनको दिया जा रहा है उसकी गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए विद्यालय में पेयजल हेतु हैंडपंप लगा हुआ था जो चालू हालत में पाया गया शौचालय बना हुआ है ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि सफाई कर्मी के माध्यम से नियमित रूप से शौचालय तथा गांव की साफ सफाई कराई जाए ।
तदोपरांत जिलाधिकारी ने तहसील मऊ के ग्राम मवई कला व आसपास के बाढ़ प्रभावित गांव का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला, तहसीलदार मऊ शशिकांत मणि,व खंड विकास अधिकारी मऊ आसाराम सिंह को निर्देश दिए कि लगातार बाढ़ प्रभावित गांव का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं किसी भी ग्राम वासियों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए उन्होंने कहा कि जो नाव लगाई गई है उसमें क्षमता से अधिक सवारी न बैठने दें उक्त निर्देश सभी नाविकों को अवश्य दिया जाए। कहां की जिन लोगों के घर डूब गए हैं और उन्हें विद्यालय आदि स्थानों पर व्यवस्था कराई गई है उनके भोजन, पानी आदि की समुचित व्यवस्था रहे इसका आप लोग विशेष ध्यान दें । कहा कि बाढ़ प्रभावित गांव की नियमित साफ-सफाई अवश्य कराई जाए।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular