लॉक डाउन के मद्देनजर थाना प्रभारी ने चलाया सघन चेकिंग अभियान।।

0
47

लॉक डाउन के मद्देनजर थाना प्रभारी ने चलाया सघन चेकिंग अभियान।।

रामपुरा (जालौन) :-गुरुवार को देर शाम माधौगढ़ एस डी एम सालिकराम व क्षेत्राधिकारी साजिदा नसरीन के निर्देशन में थाना प्रभारी जे पी पाल के द्वारा सघन चेकिंग चलाया गया जिसमें विना हेलमेट,मास्क, व गाडी के पूर्ण दस्तावेज न होने पर चालान काटा गया।तथा थाना प्रभारी द्वारा शक्त हिदायत दी गयी कि सभी मास्क का प्रयोग करे। थाना प्रभारी ने अपील करते हुए कहा कि कोविड़ 19 की गाइडलाइन का सत प्रतिशत पालन करे।विना कारण के घर से बाहर न निकले अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले और यदि आपके किसी पड़ोसी को सर्दी,जुखाम ,बुख़ार जैसी कोई शिकायत है तो निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित हेल्पडेस्क पर सम्पर्क करें।तथा मास्क और हैंड सेनिटाइजर का उपयोग करने के बारे में समझाए और उचित दूरी बनाए रखने की सलाह दे।कुछ लोगो को सख्त हिदायत देते हुए छोड़ा और जिन लोगो के चालान काटे।सघन चेकिंग में थाना प्रभारी जे पी पाल,वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल कुमार द्विवेदी मय हमराही,तथा कॉन्स्टेबल हरेंद्र ,विजेंद्र आदि मौजूद रहे