लॉक डाउन खत्म होते ही मजदूरों का पलायन शुरू, कहा- नहीं है रोजगार।

0
75

लॉक डाउन खत्म होते ही मजदूरों का पलायन शुरू, कहा- नहीं है रोजगार।

रामपुरा से अंजनी कुमार सोनी की रिपोर्ट

रामपुरा ( जालौन) :-लॉकडाउन खत्म होते ही रामपुरा स्टैंड पर शाम के वक्त प्रवासी मजदूरों की भीड़ दिखती नज़र आती है प्रवासी मजदूरों ने फिर से पलायन शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि क्षेत्र में रोजगार नहीं है. इसलिए बाहर जा रहे हैं.कोरोना संक्रमण को लेकर जो लॉकडाउन लगाया गया था, वो खत्म हो चुका है. अब मजदूर भी पलायन कर काम के लिए अन्य शहर जाने लगे हैं.रामपुरा स्टैंड पर प्रवासी मजदूरों के पलायन की असली तस्वीर देखने को मिल रही है ।कुछ ऐसे भी मजदूर हैं, जिन्हें कंपनी टिकट देकर काम पर वापस बुला रही है.उमरी के सुमित कुमार का कहना है कि बाहर काम करने जा रहे हैं. यहां काम नहीं है. अहमदाबाद में फैक्ट्री में काम करते थे. कंपनी ने टिकट दिया है. इसलिए जा रहे हैं. क्षेत्र में काम नहीं है तो क्या करें.ह “हमारे परिवार की ऐसी हालत हो गई है कि हमको पहली बार काम करने अहमदाबाद जाना पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश में ये हालात है कि हम ग्रेजुएट हैं. लेकिन कोई रोजगार नहीं मिला. क्या करें. अन्य राज्य में काम करने जा रहे हैं।उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन खत्म हो गया है. लेकिन अभी कुछ पांबदी जारी रखने का फैसला लिया गया है. शाम 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका ऐलान किया है तथा सफ्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को बंदी रहेगी।