Homeजालौनविकास खंड रामपुरा में हुई वार्ड सदस्यों की मतगणना हुई सम्पन्न ।।

विकास खंड रामपुरा में हुई वार्ड सदस्यों की मतगणना हुई सम्पन्न ।।

विकास खंड रामपुरा में हुई वार्ड सदस्यों की मतगणना हुई सम्पन्न ।।

रामपुरा जालौन:- विकासखंड रामपुरा मैं एडीओ पंचायत रामकुमार ने सुबह सात बजे उपस्थित होकर सभी मतगढ़ना के लिए व्यवस्थाएं चाक-चौबंदकर परगना मजिस्ट्रेट(तहसीलदार) प्रेम नारायण प्रजापति एवं आर ओ योगेश कामेश्वर व ओमप्रकाश दुबेदी खंड विकास अधिकारी के साथ पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में 8:10 मिनट पर मतगणना शुरू की पूरे 15 बूथों की मतगणना साढ़े तीन घंटे चली जिसमें सभी 35 लोगो के परिणाम घोषित हुए क्रमशः सभी 35 वार्ड सदस्यों के नाम फीड करवाकर प्रमाण पत्र वितरित किए गए।उक्त क्रम में बूथ निम्न 12 गांव में 15 बूथ बनाए गए थे मजीठ,गोरा चिरैया,जमरेही सानी, गुपलापुर,बहादुरपुर पतराही, रामपुरा देहात,विलौंड,सुल्तानपुरा, टीहर,धरमपुरा जागीर आदि 12 गांव के 35 वार्ड सदस्यों के चुनाव 12 जून को सम्पन्न कराए गए थे।जबकि कुल वार्ड सदस्यों की संख्या 310 थी जिसमे 275 पहले ही निर्विरोध घोषित हो चुके थे।केवल 35 का चुनाव परिणाम 51प्रत्यासियों के बीच में होना था जोआज निर्विरोध ,शाँति पूर्वक सम्पन्न हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular