वेक्सीनेशन केम्प मे मचा रहा अफरा तफरी का माहौल, पुलिस की मदद से बनाया गया केम्प को सफल

गोरा राठौर (जालौन) कुठौन्द ब्लॉक के ग्राम गोरा राठौर मे वेक्सीनेशन के दूसरे केम्प का आयोजन किया गया जिसमे 18+ के लोगो के लिए प्रथम डोज का कार्यक्रम था काफी दिनों से लोग वेक्सीन के इंतजार मे थे उसी के फलस्वरूप लोगो मे जल्द बाजी भी देखने को मिली जिसके चलते माहौल खराब भी हुआ और वेक्सी नेशन को शुरुआती दौर मे ही रोकना पड़ा लोगो की जल्दवाजी के कारण स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद लेनी पड़ी और उसके बाद ही इसे दोबारा प्रारंभ कराया गया, लोगो ने इस केम्प का लाभ उठाते हुए बढ़कर हिस्सा लिया स्वस्थ विभाग की टीम ने लोगो को समझाया की कोई भी व्यक्ति बगैर वेक्सी नेशन के नही रहेगा जब तक 100% व्यक्ति को वेक्सीन् नही लगती केम्प बराबर लगेगा कोई भी व्यक्ति नही छूटेगा

कोरोना की दूसरी लहर से लंबे समय से राहत जैसी स्थिति थी, लेकिन एक बार फिर से आफत बढ़ती दिख रही है। महज एक दिन में फिर से 40 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,658 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या तेजी से बढ़ती हुई 3,44,899 हो गई है। यही नहीं नए केसों में बढ़ोतरी से एक्टिव केसों का प्रतिशत भी अब 1.06 फीसदी हो गया है, जो इसी सप्ताह की शुरुआत में 1 पर्सेंट से भी कम हो गया था। यही नहीं इसके चलते रिकवरी रेट में भी कमी आई है और यह अब 97.60% हो गई है।