Homeचित्रकूट ( बुन्देलखण्ड)शिविर के माध्यम से नेहरू युवा कंद्र ने युवाओं को किया स्वास्थ्य...

शिविर के माध्यम से नेहरू युवा कंद्र ने युवाओं को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक 

शिविर के माध्यम से नेहरू युवा कंद्र ने युवाओं को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक
– क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर किया छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत
चित्रकूट ब्यूरो: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सोमवार को गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवीर् में युवाओं को स्वस्थ एवं सकारात्मक जीवन शैली के लिए जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में युवाओं को स्वस्थ रहने के कई टिप्स बताए गए और क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
क्विज प्रतियोगिता में 80 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कायर्क्रम संयोजक नेहरू युवा केन्द्र के एपीएस प्रवीण कुमार सक्सेना ने बताया कि यह कायर्क्रम युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने और उन्हें सदैव शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिये आयोजित किया गया है। जिला युवा अधिकारी जागृति पाण्डेय ने कहा कि जब युवा स्वस्थ रहेगा, तभी भारत स्वस्थ रहेगा। युवा खेल मंत्रालय द्वारा इसी उद्देश्य को लेकर स्वस्थ एवं सकारात्मक जीवन शैली अपनाये जाने के लिये युवाओं को शिविर के माध्यम से जागरूक किया गया है और स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई है। जिसमें युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन युवाओं को आधा घण्टा योगाभ्यास करना चाहिये शुद्ध एवं ताजा भोजन के साथ ही दिन में कई बार भरपूर मात्रा में जल पीना चाहिये। स्वस्थ शरीर के लिये एक निश्चित समय पर ही नाश्ता व पौष्टिक एवं संतुलित भोजन करना चाहिये। क्विज प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र सत्येन्द्र सिंह ने प्रथम, जानकीशरण ने द्वितीय और एमए अंतिम वषर् की छात्रा अंजली गुप्ता ने तृतीय स्थान हासिल किया। तीनों छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचायर् डाॅ राजेश कुमार पाल व जिला युवा अधिकारी जागृति पाण्डेय ने शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।
इस मौके पर प्राध्यापक डाॅ वंशगोपाल, डाॅ नीरज गुप्ता, डाॅ हेमंत सिंह बघेल, डाॅ मुकेश कुमार, डाॅ अमित कुमार सिंह, डाॅ रामनरेश यादव, डाॅ अतुल कुशवाहा, डाॅ संगीता, अनुपम यादव, समाजसेवी शंकर यादव, निमर्लकान्त पाण्डेय, नागेश कुमार आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular