सघन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में भगदड़

0
143

*सघन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में भगदड़*

 

रामपुरा जालौन। कॉविड 19 के तहत निर्धारित नियमों का उलंघन कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें अनेक लोगों से जुर्माना वसूल कर नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।
रामपुरा थानान्तर्गत कस्बा के ऊमरी रोड चौराहे पर उप जिलाधिकारी माधौगढ़ शालिगराम की उपस्थिति में एसएसओ रामपुरा संजय मिश्रा के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग की गई जिसमें वाहन चालक तथा पीछे बैठे सहयात्री को मास्क न लगाने एवं वाहन चलाने पर जुर्माना वसूल किया गया तथा भविष्य में नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई । उप जिलाधिकारी माधौगढ की अगुवाई व थानाध्यक्ष रामपुरा के नेतृत्व में पुलिस की सख्त चेकिंग को देख लोग मुख्य मार्ग छोड़कर दाएं बाएं गलियों से छुपते छुपाते वाहन निकालते देखे गए ।
इस अवसर पर उप निरीक्षक नरेश सिंह ,उप निरीक्षक अनिल द्विवेदी सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद था।

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप आन्या एक्सप्रेस हिंदी न्यूज पेपर पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ  आन्या एक्सप्रेस पर!