सदगुरु प्रीमियर लीग 2022 का हुआ शुभारम्भ – एक माह तक होगा आयोजन

0
41

सदगुरु प्रीमियर लीग 2022 का हुआ शुभारम्भ
– एक माह तक होगा आयोजन

चित्रकूट ब्यूरो: सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के तत्त्वाधान में बीती शाम सद्गुरु मित्र मण्डल द्वारा अंतविर्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता (सदगुरु प्रीमियर लीग) सीजन 12 का उद्घाटन सदगुरु पब्लिक स्कूल के खेल प्रांगण में किया गया। इस वषर् ट्रस्ट के आठ विभागों की टीमों ने  प्रतिभागिता की है तथा यह प्रतियोगिता एक माह तक चलेगी। सभी मैच फ्लड लाइट में सायंकाल खेले जाएंगे।
कायर्क्रम का उद्घाटन ट्रस्टी डॉ बी के जैन, डॉ इलेश जैन, शिक्षा समिति अध्यक्ष ऊषा जैन के साथ राजकोट से पधारे गुरुभाई प्रवीण भाई वसाणी, विपिन हेरमा, वकील जसानी भाई, राजू भाई डोडिया, प्रेमजी भाई, नीलेश भाई डीसा ने किया। इस मौके पर पर गुरुदेव के चित्र के समक्ष सभी ने दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पापर्ण किया। इसके बाद सभी ने टीमों के कोच, मैनेजर, कप्तानों का परिचय लिया तथा मैच रेफरी, अंपायर एवं आयोजन समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। लॉटरी द्वारा मैच खेलने के लिए दो टीमों का चयन किया गया। जिसमें एस.आई.सी .एस. इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 114 रन का लक्ष्य एस.पी.एस. इलेवन के समक्ष रखा, परंतु एस.पी.एस. इलेवन की पारी 94 रनों पर सिमट ही गई एवं 20 रनों से एस.आई.सी.एस. इलेवन ने पहला मैच जीत लिया।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक