Homeबुन्देलखण्ड दस्तकसभी कार्यक्रमो की कराएं वीडियोग्राफी- राकेश - व्यय प्रेक्षक ने की अधिकारियों...

सभी कार्यक्रमो की कराएं वीडियोग्राफी- राकेश – व्यय प्रेक्षक ने की अधिकारियों के साथ बैठक

सभी कार्यक्रमो की कराएं वीडियोग्राफी- राकेश
– व्यय प्रेक्षक ने की अधिकारियों के साथ बैठक
चित्रकूट ब्यूरो: व्यय प्रेक्षक राकेश कुमार दास की अध्यक्षता में वीडियो निगरानी टीम, उड़नदस्ता टीम, स्टेटिक टीम, वीडियो अवलोकन टीम व स्थैतिक निगरानी दल के अधिकारियों के साथ विधानसभा सामान्य निवार्चन 2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में व्यय प्रेक्षक ने सभी टीमों के अधिकारियों से कहा कि भारत निवार्चन आयोग द्वारा विधानसभा निवार्चन को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसी के अनुसार निवार्चन प्रक्रिया को पूरी निष्ठा व लगन के साथ सकुशल संपन्न कराएं। कहा कि जहां पर सभा हो रही है, उसका अवलोकन अवश्य करें। अपने क्षेत्र की सूचना अवश्य रखें। वाहनों की नंबर प्लेट सहित वीडियोग्राफी कराई जाए। सभी लोग टीम भावना के साथ कायर् करें तथा समस्या होने पर अवगत कराया जाए ताकि निस्तारण कराया जा सके। उड़नदस्ता टीम के अधिकारियों से कहा कि अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर कायर् करें तथा सभी कायर्क्रमों की स्पष्ट वीडियोग्राफी कराएं। जिस भी प्रत्याशी राजनैतिक दलों की गतिविधियां हो रही है, उसका स्थलवार नाम सहित कवरेज अवश्य कराएं। आदशर् आचार संहिता का उल्लंघन करने की सूचना भ्रामक नहीं होना चाहिए। उन्होंने एसएसटी, एफएसटी टीम में लगाए गए अधिकारियों से कहा कि आपस में तालमेल स्थापित करते हुए कायर् करें। अनगर्ल किसी भी व्यक्ति को परेशान न करें। चलने वाले वाहनों की रेंडम चेकिंग अवश्य कराई जाए तथा समय से सूचना भी उपलब्ध कराएं। कहा कि रोड शो, पदयात्रा, साइकिल-बाइक रैली तथा जुलूस पूवर्वत प्रतिबंधित रहेंगे। डोर-टू-डोर कैंपेन के तहत 20 व्यक्तियों की संख्या भी पूवर्वत बनी रहेगी। रात्रि आठ से सुबह आठ बजे तक प्रचार अभियान प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा जो निवार्चन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन में निदेर्श दिए गए हैं, उसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular