चित्रकूट:- राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री समाजसेवी शानू गुप्ता के नेतृत्व में मण्डल मंत्री गोलू गुप्ता,जिलाध्यक्ष पप्पू जायसवाल, मण्डल महामंत्री शेशू जायसवाल ने कछारन पुरवा में पहुँचकर हफ़्तों से भूँखे नांगों को दूध पिलाया तथा सपेरों के छोटे छोटे बच्चों को 12 लीटर दूध दिया एवं सातों परिवार को खाद्यान्न सामाग्री आटा दाल, चावल,तेल,नमक,बिस्किट,नमकीन, सब्जी, दूध,व हाथ धुलने का साबुन देकर एक सप्ताह की व्यवस्था करके राहत पहुँचाई गई एवं सभी को इस कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने को जागरूक किया सपेरों ने बताया कि हम पन्नी की झौपड़ियों में 20 सालों से अपना यहीं जीवन यापन कर रहें हैं नांगों को घरों से पकड़ने में जो इनाम मिलता है उससे अपने परिवार का तथा नांगों का पेट भरते हैं उनके पास मौजूद बिच्छुओं को भी आटे की गोलियाँ खिलाई इस मौके पर आनन्द पटेल,मोहित पटवा,आदि मौजूद रहें।