Homeजालौनस्टेट हाईवे नैना पुर से ग्राम भदेख के लिए जाने वाली सड़क...

स्टेट हाईवे नैना पुर से ग्राम भदेख के लिए जाने वाली सड़क ने किया गडडे् का रूप धारण

स्टेट हाईवे नैना पुर से ग्राम भदेख के लिए जाने वाली सड़क ने किया गडडे् का रूप धारण

कई वर्षों से यह सड़क गड्ढों में तब्दील लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा नहीं किया गया सड़क का निर्माण

रामपुरा (जालौन) जनपद जालौन की एक बड़ी मिसाल रही न्याय पंचायत भदेख जहां पर पूरे क्षेत्र के न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव की सरपंच द्वारा समस्याओं का निस्तारण किया जाता था आज वही ग्राम पंचायत भदेख में कोई भी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जा रहा है और इसके बाद सरकार ने किसी भी प्रकार की रोड की बदतर हालत को देखा क्योंकि लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों के द्वारा कभी भी सही दिशा निर्देश में सड़क के संबंध में किसी भी गांव वह किसी भी नगर की समस्या को शांति ढंग से निस्तारण नहीं किया गया सिर्फ लोगों को एक ही बात नजर आती है कि अपने अनुसार अपने चहेते ठेकेदारों को इस सड़क निर्माण का टेंडर दे दिया जाता है और 1/13 का मसाला लगाकर सड़क को निर्मित कर दिया जाता है इस दशा से किसी भी व्यक्ति की भरपूर खुराक ना दी जाए तो उसे अधिक उम्र नहीं मिल पाएगी क्योंकि खुराक से ही मजबूत बनता है ऐसा ही सड़क निर्माण में यदि सामग्री उचित ढंग से डाली जाएगी तो जरूर सड़क मजबूत बन सकेगी। इसलिए नैना पुर बाया भदेख से होकर सिरसा के लिए संपर्क मार्ग बना हुआ है यह मार्ग शॉर्टकट रास्ता माना जाता है और यहां पर आने जाने वाले लोग इस संपर्क मार्ग से औरैया के लिए जाते हैं जहां से सिरसा कलार के दुकानदार तथा व्यापारी गण अपना सामान खरीद कर लाते हैं इस समय वर्तमान बाढ़ की पोजीशन को देखते हुए सड़क की कयामत आ गई है सड़क पर गधे के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता है इसलिए इस संपर्क मार्ग पर चलना दूभर है जिससे लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क का पुनर्निर्माण किए जाने की मांगों को स्वीकार करें और जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाए ताकि ग्रामीणों को आने जाने में कुछ सुविधा प्रदान हो सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular