स्वतंत्रता दिवस एवं तुलसी जयंती के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव का आयोजन रामघाट में किया गया

 

चित्रकूट – जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस एवं तुलसी जयंती के शुभ अवसर पर भारत की आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन आरती स्थल रामघाट में किया गया। जिलाधिकारी ने राम घाट पर स्थापित गोस्वामी तुलसीदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया तथा पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी के साथ बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिकाओं व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा राम घाट पर बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया तथा उन्होंने उत्साहवर्धन भी किया तथा सांस्कृतिक कलाकारों एवं शिक्षिकाओं तथा छात्राओं को श्री कामतानाथ जी का चित्र देकर पुरस्कृत भी किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम के दौरान अबोध सोनी के संरक्षण में संचालित आल्हा गायन महोबा नवरात्र म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आल्हा गायन एवं सुचारिता गुप्ता बनारस व उनकी टीम द्वारा कजरी गीत व रामायण से संबंधित आदि मनमोहक प्रस्तुति की गई।
तत्पश्चात जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक एवं समस्त अधिकारियों द्वारा मां मंदाकिनी गंगा की आरती में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ल द्वारा किया गया, इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एलईडी बैनों के माध्यम से प्रस्तुतीकरण भी दिखाया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव,अपर उप जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, अधीक्षण अभियंता विद्युत पी के मित्तल, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी राम बाबू विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, उपजिलाधिकारी ललितपुर संजय कुमार पांडेय सहित संबंधित अधिकारी तथा दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्य जीवनदास, पंकज अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक तथा आम जनमानस मौजूद रहा।