सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

0
72

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

मऊ, मानिकपुर, चित्रकूट: सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर प्रथम एवं द्वितीय में जागरूकता रैली निकाली गई। इसी क्रम में मऊ में भी विद्याथिर्यों ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
मानिकपुर में रैली को तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी प्रमेश श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली थाने के सामने से बाल्मीकि नगर एवं बाजार के अंदर से होते हुए प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर समाप्त हुई। इस दौरान थाना प्रभारी गिरेंद्र सिंह एवं खंड शिक्षाधिकारी कृष्णदत्त पांडेय के अलावा दोनों स्कूलों के शिक्षक और विद्याथीर् उपस्थित रहे। रैली में बच्चों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित नारे लगाकर नगरवासियों को जागरूक किया। उधर, मऊ में भी सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई, जिसे इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय छिवलहा से उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। कायर्क्रम में खंड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के आलोक शुक्ला, पवन जायसवाल, राकेश त्रिपाठी मौजूद रहे। उधर, इंग्लिश मीडियम स्कूल जमिरा में ब्लाक प्रमुख सुशीला देवी ने रैली को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान विद्यालय का स्टाफ और विद्याथीर् मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक