10 से 31 जुलाई तक चलाया जायेगा घर घर दस्तक अभियान: डॉ, प्रदीप राजपूत
रामपुरा (जालौन) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप राजपूत ने बताया 10 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसमें स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागों की समन्वयता के साथ संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम/दस्तक अभियान व जन जागरूकता कार्यक्रम के बारे में आम जनमानस को जागरूक करने के साथ-साथ वेक्टर वार्न डिजीज सहित अन्य संचारी रोगों की स्थिति,बचाव,उपचार के बारे में जागरूक किया जायेगा। आपसी समन्वयता बनाकर अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगो को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों पर नियत्रंण की दिशा में स्वास्थ्य विभाग सहित सभी सम्बंधित विभागों को ग्रामीण स्तर पर ग्रास रूट लेवल पर कार्य करने की जरूरत है। डॉ प्रदीप राजपूत ने आगे कहा दस्तक अभियान के तहत ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी एवं आगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा घर-घर जाकर ए0ई0/जे0ई0/बुखार रोगियों को चिन्हित करना एवं उनको तेज बुखार होने पर 102/108 एम्बुलेंस द्वारा नजदीकी सीएचसी/पीएचसी पर भेजने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर टीम दस्तक देगी और सभी घरों के कूलर,पुराने टूटे बर्तन,मिटटी के गमले,पॉटस, टायर,फ्रीज के पीछे की ट्रे,पानी स्टोर के बर्तन आदि को चेक करेंगी। तथा पानी जमा न होने दे देने एवं स्वच्छता के लिए जागरूक कर, एंटी लारवा का छिड़काव करेंगी जिससे मच्छर उत्पन्न ना हो।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone