Homeजालौनकोरोना आपदा में भी पीएम मोदी ने नही बुझने दिया गरीबों के...

कोरोना आपदा में भी पीएम मोदी ने नही बुझने दिया गरीबों के घरों का चूल्हा- आर के सिंह पटेल (सांसद)

कोरोना आपदा में भी पीएम मोदी ने नही बुझने दिया गरीबों के घरों का चूल्हा- आर के सिंह पटेल (सांसद)

रामनगर ब्लाक में 182 दिव्यांगों को सांसद व ब्लाक प्रमुख ने बांटे उपकरण


चित्रकूट ( रामनगर)  – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एडिट योजना के अंतर्गत शुक्रवार को जिले के रामनगर विकास खंड परिसर में आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि रहे बांदा-चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल ने ब्लाक प्रमुख गंगाधर मिश्रा के साथ 182 दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि पीएम मोदी दिव्यांगों को शिक्षित-प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरन्तर प्रयत्नशील है। विकलांग शब्द हीनता का प्रतीक था । इसीलिए पीएम मोदी ने इस बदलकर दिव्यांग किया था । शुक्रवार को रामनगर विकास खंड परिसर में आयोजित उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ बांदा-चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेले ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार दिव्यांगों को विकास की मुख्यधारा से जोडने के लिए सतत प्रयासरत है । सांसद ने कहा कि दिव्यांग विलक्षण प्रतिभाओं के धनी होते है। हीन भावना दिव्यांगों की प्रगति और विकास में बाधक है। सांसद ने कहा कि चित्रकूट में ऐशिया का प्रथम दिव्यांग विश्वविद्यालय स्थापित कर अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर धर्म नगरी को गौरवान्वित करने वाले श्रीतुलसीपीठाधीश्वर जगदगुरू रामभद्राचार्य महाराज से प्रेरणा लेकर दिव्यांग अपने जीवन को नई दिशा दे। शिक्षित और प्रशिक्षित होकर दिव्यांग आत्मनिभर्र बन प्रधानमंत्री के सपनों के भारत के निर्माण में अपना योगदान दे। सांसद ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब महामारी के दौरान भारत ने भीख मांगने की बजाय सबसे पहले टीका बनाकर उसे विदेशों को देकर सहायता की है। बताया कि देश जब कालरा,हैजा और प्लेग जैसी महामारी से जूझ रहा था,तब तत्कालीन कांग्रेसी प्रधानमंत्री ने अमेरिका से लाल ज्वार मंगा कर राशन की दुकानों से बिकवाने का काम किया था। वहीं मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपरीत परिस्थितियों के बाद भी देश के गरीबों को पांच किलों प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क राशन वितरित करवाया जा रहा है। पीएम मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाया है। संकट के दौर में भी पीएम ने गरीबों का चूूल्हा बूझने नही दिया। इसके अलावा गरीबों को पक्का घर,स्वच्छ शौचालय,निःशुल्क गैस कनेक्शन,विद्युत कनेक्शन एवं हर घर तक नल पहुंचाने का ऐतिहासिक कार्य किया है।
वहीं विशिष्ट अतिथि रहे रामनगर ब्लाक प्रमुख गंगाधर मिश्रा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के चलते देश में उत्पन्न हुई आर्थिक संकट के बावजूद मोदी और योगी सरकार द्वारा दिव्यांगों को उपकरण बांटे जा रहा है। इसके अलावा विशेष अभियान चलाकर पूरे देश में लोगों का मुफ्त में टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बना कर विकास की मुख्य धारा से जोड़ने को संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एलिम्को के सहयोग से ब्लाक के चिन्हित किये गए 182 दिव्यांगों को सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहा है । इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह,क्षेत्रीय मंत्री युवा मोर्चा दुर्गेश शुक्ल, एलिम्को के उप प्रबंधक अरुण मिश्र,जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजबहादुर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा लाभार्थी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular