बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र उर्फ श्रीपाल के पक्ष में नहीं जुटता दिख रहा दलित समाज का मतदाता
अन्य जातियों का मतदाता भी दिख रहा छिटकता
संवाददाता- सौरभ कुमार
उरई (जालौन)। उरई-जालौन सुरक्षित विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव समर में अपनी किस्मत आजमा रही सत्येंद्र उर्फ श्रीपाल के पक्ष में दलित समाज का मतदाता जुटता नहीं दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही अन्य जातियों का मतदाता भी बसपा प्रत्याशी से दूरी बनाये हुए दिखता नजर आ रहा है।जबकि बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र उर्फ श्रीपाल अपने चंद समर्थकों के शहर के मुहल्लों एवं गांव गांव में पहुंच कर मतदाताओं से सम्पर्क कर वोट तो मांग ही रही है इस दौरान उन्हें आम मतदाताओं का सहयोग मिलता नजर नहीं दिखाई दे रहा है।सूत्रों की मानें तो बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र उर्फ श्रीपाल दलित समाज के मतदाताओं को अपने पक्ष में आने की बात तो करती है मगर दलित समाज का मतदाता उनके पक्ष खड़ा होता नहीं दिखाई दे रहा है।विधानसभा क्षेत्र के आम मतदाताओं का मनना है कि अगर बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र उर्फ श्रीपाल के पक्ष में मतदान करने के लिए दिखाई देता है तो अन्य जातियों का मतदाता भी बसपा प्रत्याशी के पक्ष में खड़ा दिखाई दे सकता है।मगर अभी फिलहाल दलित समाज के मतदाताओं को अपने पक्ष में खड़ा करने में बसपा प्रत्याशी नाकाम साबित होते दिखाई दे रहे है।