19 फरवरी तक प्रस्तुत करें व्यय लेखा रजिस्टर, अन्यथा दर्ज होगी शिकायत
चित्रकूट: विधानसभा 236 चित्रकूट की रिटर्निंग आफीसर पूजा यादव ने कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला भारती, जन अधिकार पार्टीके प्रत्याशी अविनाश चन्द्र त्रिपाठी व अम्बेडकर समाज पार्टी के प्रत्याशी शिवशरन से कहा कि आप व आपके अभिकर्ता द्वारा बीती 15 फरवरी को व्यय लेखा का निरीक्षण नही कराया गया। बताया कि व्यय प्रेक्षक के निदेर्शानुसार आप लोगों को अनिवायर् रूप से अपना रजिस्टर द्वितीय निरीक्षण की तिथि 19 फरवरी तक प्रस्तुत करना है। उन्होंने प्रत्याशियों से अपेक्षा की है कि 19 फरवरी 2022 को प्रातः 10.00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार कायार्लय में लेखा टीम के समक्ष व्यय लेखा रजिस्टर प्रस्तुत कर दें। अन्यथा की स्थिति में यह माना जायेगा कि आप लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के अन्तगर्त अपेक्षित दैनिक निवार्चन व्यय के लेखा रखने में असफल रहे है। इस स्थिति में सम्बंधित के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171 झ के अधीन सक्षम न्यायालय में शिकायत दजर् करायी जायेगी। साथ ही विधानसभा स्तर के रिटनिंर्ग आफीसर से निगर्त वाहन एवं अन्य समस्त प्रकार की दी गयी समस्त अनुमतियां वापस ले ली जायेगी। जिसका सम्पूणर् उत्तरदायित्व सम्बंधित प्रत्याशी का होगा।
#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट