195 गरीब परिवारों को बांटी गई राशन सामग्री

चित्रकूट: जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति द्वारा जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से निराश्रित गरीब विकलांग आदिवासी प्रवासी मजदूर और गभर्वती धात्री महिलाओं को 25 किलो गेहूं, 25 किलो चावल, एक किलो नमक राशन किट का डोर टू डोर वितरण किया गया।
इसके तहत जनपद के विकासखंड मानिकपुर पाठा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमचूर नेरुवा, किहुनिया, चुरूह केशरुवा, बाघौडा, बसिला, भौंरी, बगरेही, चर, खरौधा, ऐचवारा और मारकुंडी के 195 परिवारों को राशन सामग्री बांटी गई। जिसमें ग्राम पंचायत किहुनिया के 26, चुरूह केशरुवा के 14, अमचूर नेरूवा 17, मारकुंडी के 11, बघौड़ा के 20, बसिला के 19, भौंरी के 8, बगरेही के 14, चर के 22, खरौध के 17 व ऐचवारा के 19 अति निधर्न परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई। समिति के जनपद सचिव शंकर दयाल ने बताया की वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण बहुत से लोगों के रोजगार छिन गए हैं, जिससे मजदूर व गरीब वगर् के सामने भुखमरी व रोजी-रोटी का संकट आ गया है। इस संकट की घड़ी में जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति ने जीव दया फाउंडेशन के साथ मिलकर 195 परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है, जिससे गरीबों को सहायता मिलेगी।