1971 की भारत और पाकिस्तान की जंग में भाग लेने वाले पूर्व सैनिक का निधन।

 

रामपुरा:- ग्राम नरोल निवासी पूर्व सैनिक माता प्रसाद चौधरी ( 80 वर्ष ) का स्वर्गवास हो गया। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 1971 की जंग में हिस्सा लिया था । उनके निधन की खबर सुनते ही पूर्व सैनिकों में शोक की लहर दौड़ गई । आज उनके पैतृक ग्राम नरोल में पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने उन्हें राष्ट्रध्वज के साथ अंतिम सलामी दी । पूर्व सैनिकों में कैप्टन अखिलेश नगायच के साथ नायब सूबेदार राधेश्याम दोहरे ,नायब सूबेदार अनिल कुमार राठौर, सिपाही रामसनेही ,हवलदार कैलाश नारायण, नायक कमलेश बाबू चतुर्वेदी, सूबेदार उदय पाल सिंह हवलदार, हवलदार रविंद्र सिंह राठौड़ हवलदार राघवेंद्र सिंह सेगर हवलदार सुनील कुमार विश्वकर्मा हवलदार दीपेश सिंह राजावत, हवलदार राजकुमार सिंह राजावत हवलदार जितेंद्र सरदार हवलदार अमर सिंह पाल, नायब सूबेदार सत्यपाल सिंह , सहित अधिक संख्या में पूर्व सैनिक , ग्राम प्रधान भानु सिंह और ग्रामवासी मौजूद रहे।