अलीनगर थाना क्षेत्र के टडिया गांव में रिंग रोड मरम्मत के दौरान पिकअप पर मशीन ले जाते समय हाईटेंशन तार की टच में आने से उससे निकली चिंगारी से रामराज यादव के खड़ी फसल में आग लग गई।

जिससे लगभग डेढ़ बीघे गेहूं धू-धू कर जल गया। सूचना पर पहुंचे भुपौली चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद पटेल मौका मुआयना कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं सदर कोतवाली क्षेत्र के डेवढ़ील गांव निवासी जोगिंदर यादव 10 बिस्वा खेत सूर्यभान तिवारी से बटाई पर लिया था। जिसका अराजक तत्वों द्वारा द्वेषवश आग लगा दिए जाने से जलकर राख हो गया। इसकी सूचना 112 यूपी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। हालांकि भुक्तभोगी ने इसकी 2 लोगों के खिलाफ तहरीर थाने में देने की बात कही है।