Homeबुन्देलखण्ड दस्तकमतदाता जागरूकता के लिए बच्चों ने निकाली रैली।।

मतदाता जागरूकता के लिए बच्चों ने निकाली रैली।।

मतदाता जागरूकता के लिए बच्चों ने निकाली रैली।।

महटौली में मतदाता जागरुकता रैली में शामिल छात्र छात्राएं व स्कूल का स्टाफ़।

रामपुरा जालौन। विकास खंड रामपुरा के ग्राम पंचायत महटौली में प्रार्थमिकविद्यालय के स्टाफ व स्कूल के बच्चो द्वारा एवं ग्राम प्रधान शिवबरन सिंह की उपस्थिति में मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया।
छात्र एवं छात्राएं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन युक्त तख्ती अपने हाथों में लेकर चलीं। रैली में छात्राएं देश का भाग्य विधाता बने आप मतदाता, सबसे बड़ा दान मतदान, धनबल जनबल बुद्धि अपार मतदान बिना सब बेकार, बूथ तक जाना है, हमने यही ठाना है। भाई बहना मानो मेरा कहना, वोट का अधिकार है हम सबका गहना। करे राष्ट्र का जो उत्थान, करें उसी को हम मतदान।सुखी जीवन के रास्ते सामाजिक सरोकार के वास्ते।छोड़ो अपने सारे काम,पहले चलो करें मतदान।घर-घर साक्षरता ले जाएंगे,मतदाता जागरूक बनाएंगे के नारे तख्तियों से दर्शाए।मौके पर प्रार्थमिक विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ ग्राम प्रधान शिव वरन सिंह सहित तमाम संख्या में छात्र छात्राएं शामिल रहीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular