Homeबुन्देलखण्ड दस्तकखेलकूद से छात्र-छात्राओं को मिलती है लक्ष्य तक पहुंचने की शक्ति- प्रो....

खेलकूद से छात्र-छात्राओं को मिलती है लक्ष्य तक पहुंचने की शक्ति- प्रो. योगेश 

खेलकूद से छात्र-छात्राओं को मिलती है लक्ष्य तक पहुंचने की शक्ति- प्रो. योगेश 
– गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय में हुआ क्रीड़ा समारोह का आयोजन
चित्रकूट: गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय वाषिर्क क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि जगद्गुरु रामभद्राचायर् दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश चंद्र दुबे ने कहा कि खेलकूद से छात्र-छात्राओं को लक्ष्य तक पहुंचने की प्रेरणा और शक्ति मिलती है।
मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सहगामी क्रियाकलाप में प्रतिभाग करने वाले बच्चों का चहुंमुखी विकास होता है। कहा कि विद्याथिर्यों को संकल्प लेना चाहिए कि जो भी काम करें, मन लगाकर, पूरी निष्ठा और दमखम से करें। प्राचायर् राजेश पाल ने प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं और अतिथियों का आभार जताया। विद्याथिर्यों से कहा कि पढ़ाई भी करें और खेलकूद में भी आगे बढ़ें। आजकल खेलकूद के क्षेत्र में भी छात्र-छात्राएं अपना कैरियर बना सकती हैं। 100 मीटर दौड़ बालक वगर् में जानकी रैकवार व बालिका वगर् में रिंकी यादव ने पहला स्थान हासिल किया।  400 मीटर दौड़ बालक वगर् में भी जानकी रैकवार और रिंकी यादव प्रथम रहे। 200 मीटर में भी जानकी रैकवार अव्वल रहे। इसी तरह गोला फेंक में श्याम यादव और माधुरी यादव ने प्रथम स्थान पाया। डिस्कस थ्रो में माधुरी यादव अव्वल आईं। भाला फेंक में अमन राज व अचर्ना को प्रथम स्थान मिला। 800 मीटर बालक वगर् में श्रीकांत ने बाजी मारी। आयोजन में शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार शमार्, डॉ. वंश गोपाल, नीरज गुप्ता, रामनरेश यादव, सीमा कुमारी, गौरव पांडे, आशुतोष शुक्ला, अतुल कुशवाहा, बलवंत सिंह, मुकेश कुमार, अमित कुमार सिंह, हेमंत बघेल, आशुतोष शुक्ला, शंभू नाथ मिश्र, रूपेश, रचित जायसवाल, गजेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार व मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र व शील्ड देकर पुरस्कृत किया। प्राचायर् ने अतिथियों को प्रतीकचिह्न भेंट किए।
#चित्रकुट #जालौन #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबर #न्यूज_उपडेट
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular