Homeबुन्देलखण्ड दस्तकमतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैली

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैली

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैली
– डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
चित्रकूट ब्यूरो: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बुधवार को रेलवे स्टेशन परिसर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं आंगनबाड़ी कायर्कत्रियों की मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला निवार्चन अधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने को लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा आंगनबाड़ी कायर्कत्रियों द्वारा मतदाताओं को जागरूकता करने के लिए रैली निकाली जा रही है। इसके पूवर् जिला निवार्चन अधिकारी ने रेलवे स्टेशन पर जनसमूह के साथ राष्ट्रगान करके मतदान करने की शपथ भी दिलाई। यह मतदाता जागरूकता रैली रेलवे स्टेशन से शुरू होकर शंभू पेट्रोल पंप, पटेल तिराहा, ट्रैफिक चैराहा से होते हुए शहीद स्थल पाकर् पर समाप्त की गई। कायर्क्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया। रैली के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह, डीसी मनरेगा धमर्वीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला कायर्क्रम अधिकारी मनोज कुमार, पयर्टन अधिकारी शक्ति सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कवीर् रामअचल कुरील, स्वीप आइकन सुरेश प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी तथा स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं एवं आंगनबाड़ी कायर्कत्रियों का जनसमूह मौजूद रहा।
#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular