Homeबुन्देलखण्ड दस्तकअपने मताधिकार का प्रयोग कर देश-प्रदेश को बढ़ाएं आगे- डीएम

अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश-प्रदेश को बढ़ाएं आगे- डीएम

अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश-प्रदेश को बढ़ाएं आगे- डीएम
– जागरूता अभियान का 16वां दिन

चित्रकूट ब्यूरो: जनपद में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अभियान के 16वें दिन बुधवार को जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल सहित अन्य अधिकारियों ने वाडर् नं छह लक्ष्मणपुरी द्वितीय में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक किया। इस दौरान मतदाताओं ने पुष्पगुच्छ देकर एवं फूलों की वषार् कर अधिकारियों की टीम का स्वागत किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे देश के संविधान में आम नागरिकों को मतदान करने का अधिकार दिया गया है। इसलिए आप लोग अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत प्रयोग करें। आप लोग आगामी 27 फरवरी को मतदान करने अवश्य जाए तथा अपने देश-प्रदेश को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) वन्दिता श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत के दृष्टिगत सभी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिससे यह प्रतिशत बढ़े तथा लोग मतदान के प्रति जागरूक हो। उप जिलाधिकारी कवीर् पूजा यादव ने कहा कि आगामी 27 फरवरी को मतदान अवश्य करें। इसे पवर् के रूप में मनाए। उप जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह ने कहा कि आप लोग चुनाव से सम्बंधित किसी भी प्रकार की शिकायत टोल फ्री नंबर 1950 पर दजर् करा सकते हैं। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कवीर् राम अचल कुरील, नायब तहसीलदार आर एन मिश्रा, जिला समन्वय स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार, लेखपाल पुरुषोत्तम शुक्ला, स्वीप आइकन सुरेश प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी, बूथ लेवल अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे।
इसी प्रकार जिला निवार्चन अधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने रामनगर के देऊंधा, रामनगर, बरिया एवं छीबों में जनचैपाल लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव,   खंड विकास अधिकारी रामनगर धनंजय सिंह, नायब तहसीलदार, स्वीप के एस कुरील,  प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामनगर देवेंद्र कुमार सिंह,  सचिव अमरीश त्रिपाठी,  ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।

#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular