Homeबुन्देलखण्ड दस्तकसराहनीय है नासेर्प  द्वारा विशेष शिक्षकों के क्षेत्र के किए जा रहे...

सराहनीय है नासेर्प  द्वारा विशेष शिक्षकों के क्षेत्र के किए जा रहे प्रयास- अनूप जलोटा

सराहनीय है नासेर्प  द्वारा विशेष शिक्षकों के क्षेत्र के किए जा रहे प्रयास- अनूप जलोटा

– वचुर्अल वेबीनार में व्यक्त किए विचार

चित्रकूट ब्यूरो: भारत के समस्त दिव्यांगो की उच्च शिक्षा, पुनवार्स व रोजगार लिए संस्थापित एशिया का एकमात्र जगद्गुरु रामभद्राचायर् दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के आजीवन कुलाधिपति जगद्गुरु रामभद्राचायर् महाराज के संरक्षकत्व में दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में कायर्रत राष्ट्रीय संगठन नासेपर् के बैनर तले रविवार को वचुर्अल वेबीनार का आयोजन किया गया।
कायर्क्रम में मुख्य अतिथि भजन सम्राट अनूप जलोटा ने जगद्गुरु रामभद्राचायर् को प्रणाम करते हुए कहा कि नासेपर् संगठन द्वारा विशेष शिक्षकों के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयास अत्यंत सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव आर पी मिश्रा ने कहा कि सभी विशेष शिक्षकों द्वारा दिव्यांग बच्चों की शिक्षा व पुनवार्स के लिए जो संकल्प लिया है, वह जल्द पूरा होगा। उन्होंने संगठन को सभी स्तर पर सहयोग की इच्छा भी व्यक्त की। कायर्क्रम में नासेपर् संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अभय प्रकाश श्रीवास्तव, विश्वविद्यालय के पीआरओ एस पी मिश्रा व नासेपर् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रभान द्विवेदी ने भी विशेष शिक्षकों के उत्थान पर चचार् की। सांकेतिक भाषा अनुवादक के रूप में पंकज शमार् व शेफाली सिंह ने योगदान दिया। कायर्क्रम में नागेंद्र पांडेय, मुक्ता सिंह, अरविन्द कुमार, भानिमा शमार्, सुनील दीक्षित, अपूवर् द्विवेदी, पूरी चक्रवतीर्, राम प्रवेश तिवारी आदि शामिल रहे।

#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular